हिंदू पंचांग के अनुसार, हिंदू धर्म में कुल 24 एकादशियां आती हैं। बता दें कि हिन्दू पंचांग की 11वीं तिथि को एकादशी आती है। यह तिथि एक महीने में दो बार आती है। एक पूर्णिमा के बाद और एक अमावस्या के बाद। इन्हीं में से एक पुत्रदा एकादशी है। यह एकादशी पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है। हिंदू धर्म में पौष पुत्रदा एकादशी की मान्यता बहुत ज्यादा है। इस वर्ष पुत्रदा एकदाशी 24 जनवरी को है। मान्यता है कि जो भी इस व्रत को करता है उसे संतान की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी की शुभ मुहूर्त और महत्व।
#PaushaPutradaEkadashi2021#paushaputrada2021 #PaushaPutradaEkadashiVratKatha #PutradaEkadashi2021Date&Time #पुत्रदाएकादशी #ekadashi2021
Putrada Ekadashi 2021 Date andTime